logo

अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 04 नग दोपहिया वाहन चोरी करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार



रायपुर  वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में वाहन चोरी की आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की एक विशेष टीम का किया गया है गठन।*

* आरोपी थाना सिविल लाईन, पण्डरी एवं न्यू राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र से किये है 04 नग दोपहिया वाहन चोरी।*

* चोरी की 03 नग मोटर सायकलों में आरोपियों के विरूद्ध है थाना सिविल लाईन एवं पंडरी में है अपराध पंजीबद्ध।*

* आरोपियों के कब्जे से चोरी की 03 नग मोटर सायकल एवं 01 नग एक्टिवा वाहन किया गया है जप्त।*

* जप्त वाहनों की कुल कीमत है लगभग 3,00,000/- रूपये।*

* दोनांे आरोपी पूर्व में भी वाहन चोरी के प्रकरण में रह चुके है जेल निरूद्ध।*

दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं के मद्देनज़र पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर उनकी शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए हैं।

उक्त निर्देशों के क्रम में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में एण्टी क्राइम एवं साइबर यूनिट द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया है, जिसे वाहन चोरी की घटनाओं में संलिप्त अज्ञात आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी का दायित्व सौंपा गया है। विशेष टीम द्वारा घटना स्थलों एवं उनके आसपास लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं, साथ ही मुखबिर को सक्रिय किया गया है। इसके अतिरिक्त, नियमित पेट्रोलिंग, तकनीकी विश्लेषण एवं अन्य सूचना-संग्रह माध्यमों के जरिए भी आवश्यक जानकारियाँ एकत्र कर अज्ञात वाहन चोरों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।

एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट की विशेष टीम को सूचना प्राप्त हुई कि विधानसभा निवासी संदीप साहू, जो पूर्व में वाहन चोरी के प्रकरण में जेल जा चुका है, महंगी मोटर सायकलों का बार-बार उपयोग कर रहा है। सूचना पर टीम द्वारा पतासाजी कर संदीप साहू को एक मोटर सायकल के साथ पकड़ा गया। मोटर सायकल के वैध दस्तावेज मांगने पर वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका तथा टीम को गुमराह करने का प्रयास करता रहा। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपने साथी सत्यम दास मानिकपुरी के साथ मिलकर रायपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 04 दोपहिया वाहन (03 मोटर सायकल एवं 01 एक्टिवा) चोरी करना स्वीकार किया। इसके बाद आरोपी सत्यम दास मानिकपुरी को भी गिरफ्तार किया गया।

*आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से चोरी की 03 मोटर सायकल एवं 01 एक्टिवा, कुल कीमती लगभग 3,00,000/- रूपये* जप्त की गई।

*आरोपियों से जप्त चोरी की मोटर सायकल यामहा क्रमांक सी जी 04 एन जी 7523 में थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 360/25 धारा 303(2) बी.एन.एस., मोटर सायकल केटीएम ड्यूक क्रमांक सी जी 04 पी एम 0942 में थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 421/25 धारा 303(2) बी.एन.एस. तथा मोटर सायकल यामहा क्रमांक सी जी 04 पी यू 0126 में थाना पण्डरी में अपराध क्रमांक 77/25 धारा 303(2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध है। इसके साथ ही आरोपियों के कब्जे से चोरी की एक एक्टिवा वाहन क्रमांक सी जी 04 के एस 1641 भी जप्त किया गया है।*

दोनों आरोपी पूर्व में भी वाहन चोरी के प्रकरण में थाना धरसींवा से जेल निरूद्ध रह चुके है।

*आरोपियों से जप्त चोरी की वाहन*

*01. मोटर सायकल यामहा क्रमांक सी जी 04 एन जी 7523*

*02. मोटर सायकल केटीएम ड्यूक क्रमांक सी जी 04 पी एम 0942*

*03. मोटर सायकल यामहा क्रमांक सी जी 04 पी यू 0126*

*04. एक्टिवा वाहन क्रमांक सी जी 04 के एस 1641*

*गिरफ्तार आरोपी*

*01. संदीप साहू पिता महंत राम साहू उम्र 19 साल निवासी बी.एस.यू.पी. कालोनी सेक्टर 03 ब्लॉक नंबर 34 रूम नंबर 07 सड्डू थाना विधानसभा रायपुर।*

*02. सत्यम दास मानिकपुरी पिता प्रीतम दास मानिकपुरी उम्र 18 साल निवासी तालाब पार ग्राम टेकारी थाना विधानसभा रायपुर।*

*कार्यवाही में निरीक्षक दीपक पासवान थाना प्रभारी सिविल लाईन, एण्टी क्राईम साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक सचिन सिंह, प्र.आर. संतोष वर्मा, पुष्पराज परिहार, विक्रम वर्मा, आर. राजेन्द्र तिवारी, संदीप सिंह, शिवम द्विवेदी, एवं कलेश्वर कश्यप की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।*

14
510 views