logo

घोलिया कला उपकेंद्र से विद्युत आपूर्ति बाधित ‌भिंगा जंगल में 33/11 केवी लाइन गिरने से समस्या

श्रावस्ती जनपद के घोलिया कला विद्युत उपकेंद्र से विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है। भिंगा से आ रही 33/11 केवी की मुख्य लाइन भिंगा जंगल में पेड़ पर गिर गई है, जिसके कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है।

घोलिया उपकेंद्र के जूनियर इंजीनियर (जेई) मधुसूदन कुमार ने बताया कि लाइन गिरने की सूचना मिलते ही सभी लाइनमैनों को मरम्मत कार्य के लिए मौके पर भेज दिया गया है।

अधिकारियों के अनुसार, जल्द ही लाइन को बहाल कर दिया जाएगा और विद्युत आपूर्ति सामान्य हो जाएगी।

24
111 views