logo

*नई दिल्ली में आयोजित सर्वोच्च रेलवे सम्मान समारोह में एनसीआर ने दूरसंचार व सिग्नल दक्षता शील्ड जीती, कर्मचारियों की सतर्कता और उत्कृष्ट प्रबंधन को मि

_रामनगर - नरकटियागंज,_ _प०चम्पारण (बिहार)_
_10-01-2026_

नई दिल्ली। उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) ने भारतीय रेलवे के सर्वोच्च वार्षिक सम्मान ‘अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार–2025’ में शानदार प्रदर्शन करते हुए संगठनात्मक एवं व्यक्तिगत श्रेणियों में कई प्रतिष्ठित पुरस्कार अपने नाम किए। यह भव्य समारोह नई दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हुआ, जहां माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने पुरस्कार प्रदान किए।
समारोह के दौरान उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक श्री नरेश पाल सिंह ने प्रमुख मुख्य संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर (पीसीएसटीई) श्री सत्येंद्र कुमार के साथ दो महत्वपूर्ण संगठनात्मक ट्रॉफियां— टेलीकम्युनिकेशन एफिशिएंसी शील्ड तथा सिग्नल एफिशिएंसी शील्ड— प्राप्त कीं। ये पुरस्कार सुरक्षित रेल संचालन, उच्च स्तरीय संचार नेटवर्क तथा आधुनिक तकनीक के प्रभावी क्रियान्वयन में उत्तर मध्य रेलवे की उत्कृष्ट उपलब्धियों का प्रतीक हैं।
इसके साथ ही उत्तर मध्य रेलवे के पांच कर्मियों को उनके असाधारण योगदान के लिए व्यक्तिगत श्रेणी में सम्मानित किया गया। उप मुख्य वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखाधिकारी श्री आशुतोष शर्मा को महाकुंभ परिचालन के दौरान उत्कृष्ट वित्तीय प्रबंधन के लिए सम्मान मिला, जहां उन्होंने लगभग 50 करोड़ रुपये के कार्यों की जांच कर 7 करोड़ रुपये की वसूली सुनिश्चित की। उप मुख्य संकेत एवं दूरसंचार अभियंता श्री कुश गुप्ता को रिकॉर्ड समय में परियोजनाओं के सफल निष्पादन हेतु सम्मानित किया गया, जिससे जोन की परिचालन क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई।
वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता (प्रयागराज) श्री धनंजय कुमार सिंह को महाकुंभ के दौरान 150 से अधिक रेक के कुशल रखरखाव और ‘जीरो-डिटैचमेंट’ रणनीति के सफल संचालन के लिए पुरस्कृत किया गया। वरिष्ठ सहायक लोको पायलट (प्रयागराज) सुश्री सुष्मिता को वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन के दौरान सतर्कता एवं त्वरित निर्णय लेकर संभावित दुर्घटना टालने के लिए सम्मान मिला। वहीं झांसी के ट्रैकमैन श्री पर्वत जी को नियमित गश्त के दौरान पटरियों की असुरक्षित स्थिति की पहचान कर समय रहते सूचना देने के लिए सम्मानित किया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल सका।
अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार–2025 में उत्तर मध्य रेलवे की यह उपलब्धि जोन की मजबूत पेशेवर संस्कृति, कर्मचारियों की प्रतिबद्धता तथा यात्रियों को सुरक्षित, विश्वसनीय और आधुनिक रेल सेवाएं उपलब्ध कराने के संकल्प को दर्शाती है।

0
0 views