logo

श्री विश्वकर्मा जांगिड़ समाज पाली का मैत्री क्रिकेट मेच रविवार को सुबह 10:00 बजे से।

श्री विश्वकर्मा जांगिड़ समाज पाली का मैत्री क्रिकेट मेच रविवार को सुबह 10:00 बजे से।

पाली - श्री विश्वकर्मा जाँगिड़ समाज सेवा समिति, पाली के तत्वाधान में श्री विश्वकर्मा जयंती महोत्सव 2026 के तहत श्री जाँगिड़ ब्राह्मण नवयुवक मण्डल द्वारा रविवार 11 जनवरी को प्रातः 10.00 बजे से राजकीय बांगड़ महाविद्यालय परिसर पाली में मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया है।

जांगिड़ ब्राह्मण नवयुवक मण्डल अध्यक्ष सूर्य प्रकाश ने बताया कि क्रिकेट मेच में जांगिड समाज के युवा भाग ले सकेंगे। विजेता और उप विजेता टीम के अलावा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, मैन आफ दा मेच एवं मैन आफ दा सीरीज रहने वाले खिलाड़ियों को समाज की और से उपस्थित मुख्य अतिथियों और गणमान्य जनों की मोजूदगी में पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेंगा।

रिपोर्ट - घेवरचन्द आर्य पाली

8
697 views
  
1 shares