logo

मुंब्रा की सियासत में दिलचस्प मुकाबला, AIMIM बनाम NCP

मुंब्रा संवादाता

मुंब्रा की राजनीति इस वक्त बेहद दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गई है। एक तरफ AIMIM की उम्मीदवार सहर शेख मैदान में हैं, तो दूसरी ओर NCP की उम्मीदवार मरझिया पठाण ने भी पूरी ताकत झोंक दी है। दोनों दलों के बीच सीधी टक्कर ने चुनावी माहौल को गरमा दिया है।
AIMIM अपनी मजबूत पकड़, अल्पसंख्यक वोट बैंक और जमीनी मुद्दों को लेकर आक्रामक प्रचार कर रही है। पार्टी का दावा है कि मुंब्रा की जनता अब परंपरागत राजनीति से आगे बढ़कर मजबूती से अपनी आवाज उठाने वाले नेतृत्व को मौका देना चाहती है।
वहीं NCP की उम्मीदवार विकास कार्यों, संगठन की मजबूती और पुराने जनसंपर्क के सहारे चुनावी मैदान में उतरी हैं। NCP खेमे का कहना है कि क्षेत्र में हुए काम और अनुभव के आधार पर जनता फिर से भरोसा जताएगी।
चुनावी चर्चाओं में स्थानीय मुद्दे जैसे पानी, सड़क, रोजगार, शिक्षा और सुरक्षा सबसे ऊपर हैं। गली-मोहल्लों में बैठकों, नुक्कड़ सभाओं और घर-घर संपर्क अभियान से माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में रंग चुका है।
राजनीतिक जानकारों की मानें तो यह मुकाबला कांटे का है और नतीजे आखिरी दौर तक साफ नहीं होंगे। ऐसे में मुंब्रा की यह सीट न सिर्फ दोनों उम्मीदवारों के लिए, बल्कि उनकी पार्टियों की साख के लिए भी बेहद अहम मानी जा रही है।

69
1997 views