logo

अजय नगर कॉलोनी में भारी मात्रा में संदिग्ध मांस बरामद, क्षेत्र में दहशत

मथुरा जनपद के गोवर्धन रोड स्थित अजय नगर कॉलोनी में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक मकान से भारी मात्रा में संदिग्ध मांस बरामद होने की सूचना सामने आई। सूचना मिलते ही क्षेत्र में तनाव और भय का माहौल बन गया। मौके पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता एवं सैकड़ों गौ रक्षक भी एकत्र हो गए।
सूत्रों के अनुसार, जिस मकान में मांस छुपाकर रखा गया था, उसके आसपास स्थित अन्य मकानों में भी मांस छुपाए जाने की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस और गौ रक्षकों के मौके पर पहुंचने की भनक लगते ही कुछ लोगों द्वारा मांस को नष्ट करने के उद्देश्य से केरोसिन डालकर आग लगा दी गई। वहीं, कथित तौर पर पेट्रोल डालकर भी आग लगाने का प्रयास किया गया।
इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है और क्षेत्र की कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस एवं संबंधित विभागों की टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है और संदिग्ध मांस के स्रोत, उसकी प्रकृति तथा घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि जांच के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। वहीं सूचना पाकर अखिल भारत हिंदू महासभा की टीम भी पहुंची मौके पर जिला अध्यक्ष राजवीर दीक्षित जिला उपाध्यक्ष मुकेश कुमार जिला संयोजक रवि पाराशर संगठन मंत्री राजकुमार सागर सुभाष प्रधान नरेश वर्मा दशरथ वही सभी हिंदू संगठन इस कार्यवाही में उपस्थित रहे

10
1204 views