logo

मुबारक गंज चौराहे पर हुआ भीषण हादसा,हुई महिला की मौत चालक फरार-सोहावल अयोध्या


अयोध्या के रौनाही थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह करीब नौ बजे एक भीषण सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। यह हादसा मुबारकगंज चौराहे पर उस समय हुआ, जब एक वाहन की टक्कर से अनियंत्रित हुई मोटरसाइकिल ने सड़क किनारे खड़ी दो महिलाओं को अपनी चपेट में ले लिया।

हादसे में घायल महिलाओं को तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उपचार के दौरान 50 वर्षीय मिथलेश कुमारी पत्नी महराज दीन की मौत हो गई। दूसरी घायल महिला विमला देवी की हालत नाजुक बताई जा रही है और उनका इलाज जारी है। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

सूचना मिलते ही सत्तीचौरा चौकी प्रभारी सत्यम अग्रवाल मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय भिजवाया। प्रत्यक्षदर्शियों और ग्रामीणों के अनुसार दोनों महिलाएं मंगलवार शाम मुबारकगंज स्थित जनसेवा केंद्र से पैसे निकालने के लिए आई थीं।

स्थानीय लोगों के साथ मौके पर मौजूद रालोद नेता गंगा राम वर्मा, एनडी शुक्ला और आत्माराम पांडे ने बताया कि हादसा अचानक हुआ और मोटरसाइकिल की रफ्तार काफी तेज थी। टक्कर के बाद बाइक चालक मौके से फरार हो गया, जिससे लोगों में आक्रोश भी देखा गया।

चौकी प्रभारी सत्यम जायसवाल ने बताया कि दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया था, जहां चिकित्सकों ने मिथलेश कुमारी को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि फरार मोटरसाइकिल चालक की तलाश की जा रही है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से भी आरोपी की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

चित्र - काल्पनिक

5
146 views