
गोरखपुर: सेल टैक्स ऑफिस में भीषण आग, फाइलें व कंप्यूटर जलकर खाक — जांच जारी
गोरखपुर जनपद के तारामंडल क्षेत्र में स्थित सेल टैक्स (वाणिज्य कर) कार्यालय में शुक्रवार देर रात अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग कार्यालय के प्रथम तल (फर्स्ट फ्लोर) पर लगी, जहां बड़ी संख्या में सरकारी फाइलें, कंप्यूटर, प्रिंटर, टेबल-कुर्सी और अन्य जरूरी दस्तावेज रखे हुए थे। आग की चपेट में आने से अधिकांश सामान जलकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने के दौरान पूरे क्षेत्र में धुआं फैल गया, जिसके चलते आसपास के लोगों में भी दहशत का माहौल रहा।
प्राथमिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि वास्तविक कारणों की पुष्टि विस्तृत तकनीकी जांच के बाद ही हो पाएगी। फिलहाल कार्यालय को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है और क्षतिग्रस्त दस्तावेजों व उपकरणों का आकलन किया जा रहा है।
राहत की बात यह रही कि घटना रात के समय हुई, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं, ताकि यह स्पष्ट किया जा सके कि आग दुर्घटनावश लगी या इसके पीछे कोई अन्य कारण है।