logo

नजीबाबाद: SBI आधार अपडेट की apk फाइल भेजकर ठगी का प्रयास

साइबर अपराधी ठगी करने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। अब फिर से तमाम लोगों को SBI आधार अपडेट की एपीके फाइल भेजकर ठगी का प्रयास किया गया। हालांकि साइबर अपराधियों के चंगुल में कोई फंस नहीं पाया।


नजीबाबाद के निवासी अर्जुन शर्मा का साइबर अपराधियों ने फोन हैक कर लिया। उनका व्हाट्स एप हैक होने के बाद खुद ब खुद sbi आधार अपडेट से सम्बंधित एक मैसेज और apk फ़ाइल उनके फ़ोन में जितने ग्रुप थे वहां जाना शुरू हो गई. एक lic एजेंट के द्वारा बनाये गए ग्रुप में वो मैसेज और apk जाने पर ग्रुप का नाम खुद बदल गया और sbi के नाम से ग्रुप शो होने लगा. कमाल की बात ये ग्रुप के एडमिन इस मैसेज और apk फ़ाइल को डिलीट करने की कोशिश की तो वो मैसेज डिलीट भी नहीं हो रहें थे, तभी एडमिन व एक सहयोगी ने परिचितों और व्हाट्स एप ग्रुप के सभी सदस्यों को तुरंत ग्रुप छोड़ने की जानकारी दी ताकि किसी को आर्थिक नुकसान ना हो.
ग्रुप के सभी सदस्यों ने इस चेतावनी मैसेज को पढ़कर ग्रुप से एग्जिट कर लिया, एडमिन ने इस ग्रुप को तत्काल डिलीट कर दिया. सदस्यों और एडमिन की सतर्कता के चलते वे साइबर अपराधियों के चंगुल में आने से बच गए।

आप सभी से भी अनुरोध है की सतर्क रहें, सुरक्षित रहें, इन साइबर फ़्रॉड से बचने का एकमात्र तरीका जागरूकता ही हैं, इसलिए ऐसे लिंक और app डाउनलोड करने से बचे.

3
104 views