
उत्तर प्रदेश बदायूं थाना बिसौली पुलिस द्वारा अपनी ही मोबाइल की दुकान में चोरी का फर्जी नाटक कर अभियोग पंजीकृत कराने वाला व्यक्ति ही निकला चोर,
उत्तर प्रदेश बदायूं थाना बिसौली पुलिस द्वारा अपनी ही मोबाइल की दुकान में चोरी का फर्जी नाटक कर अभियोग पंजीकृत कराने वाला व्यक्ति ही निकला चोर, चोरी के 60 मोबाइल सहित गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बदायूं डा0 बृजेश कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत, थाना बिसौली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मोबाइल चोरी की एक ऐसी घटना का पर्दाफाश किया है जिसमें शिकायतकर्ता (वादी) ने ही अपनी ही दुकान में चोरी की घटना का फर्जी नाटक कर अभियोग पंजीकृत कराया था।
*घटना का संक्षिप्त विवरण*-वादी मुकदमा भुवनेश पुत्र देवपाल निवासी ग्राम नागपुर नूरपुर थाना बिसौली जिला बदायूँ ने अपनी मोबाईल की दुकान से दिनांक 08.01.2026 को रात्रि मे अज्ञात चोरो द्वारा दुकान का ताला तोडकर कुल 60 मोबाईल फोन अलग अलग कम्पनी के चोरी करने के सम्बन्ध मे थाना बिसौली पर मु0अ0सं0 17/2026 धारा 305/331(4) बीएनएस पंजीकृत कराया गया । विवेचना के दौरान संकलित साक्ष्य , निरीक्षण घटनास्थल एवं वादी मुकदमा से की गयी पूछताछ से वादी मुकदमा द्वारा अपनी ही मोबाइल की दुकान में चोरी का फर्जी नाटक कर अभियोग पंजीकृत कराया था। स्वंय अपने मोबाईल फोन दुकान से निकालकर ग्राम मदनजुडी के शमशान घाट पर बनी कोठरी मे छुपाकर रख दिये थे जिसे वादी मुकदमा ने स्वंय निकालकर बरामद कराये है । बरामद मोबाईल मे 34 स्मार्ट फोन अलग अलग कम्पनी व 26 कीपैड फोन अलग अलग कम्पनी के है । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
1.भुवनेश पुत्र देवपाल निवासी ग्राम नागपुर नूरपुर थाना बिसौली जिला बदायूँ ।
*बरामदगी का विवरण-*
1. 34 स्मार्ट फोन अलग अलग कम्पनी
2. 26 कीपैड फोन अलग अलग कम्पनी के बरामद किये गये ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम*
उ0नि0 श्री राममेहर सिहं थाना बौसौली बदायूँ
पत्रकार आमिर महफूज खान
Aima media reporter