
पीएम मोदी जल्द करेंगे सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए नकद-रहित इलाज योजना की शुरुआत
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जल्द ही देशभर में सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए नकद-रहित (कैशलेस) उपचार योजना की औपचारिक शुरुआत करेंगे।
यह घोषणा उन्होंने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के परिवहन मंत्रियों की वार्षिक बैठक की अध्यक्षता करने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान की। गडकरी ने कहा कि देश में हर साल बड़ी संख्या में लोग सड़क दुर्घटनाओं में केवल इसलिए अपनी जान गंवा देते हैं क्योंकि उन्हें समय पर उचित और त्वरित चिकित्सा सहायता नहीं मिल पाती।
उन्होंने बताया कि यह योजना इसी समस्या को ध्यान में रखकर तैयार की गई है, ताकि दुर्घटना के तुरंत बाद पीड़ित को इलाज के लिए पैसों की चिंता न करनी पड़े। योजना के तहत सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को चयनित अस्पतालों में बिना किसी नकद भुगतान के तत्काल उपचार उपलब्ध कराया जाएगा।
इस योजना से न केवल दुर्घटना पीड़ितों की जान बचाने में मदद मिलेगी, बल्कि आम नागरिकों में यह भरोसा भी बढ़ेगा कि किसी दुर्घटना की स्थिति में इलाज के लिए आर्थिक बाधा आड़े नहीं आएगी। सरकार का मानना है कि समय पर इलाज मिलने से सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों में उल्लेखनीय कमी आएगी।
नितिन गडकरी ने यह भी संकेत दिया कि केंद्र सरकार सड़क सुरक्षा को लेकर लगातार कदम उठा रही है और यह नकद-रहित उपचार योजना सड़क सुरक्षा सुधारों की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल साबित होगी।