मध्यप्रदेश के किसी भी अंचल को विकास से वंचित नहीं रहने देंगे
प्रदेश के किसी भी अंचल को विकास से वंचित नहीं रहने देंगे...आज सीधी जिले की बहरी तहसील में आयोजित कार्यक्रम में ₹213 करोड़ से अधिक के 714 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण कर हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए। सिहावल में फुल टाइम अपर कलेक्टर कोर्ट लगेगी। साथ ही, गोपद नदी पर 500 मीटर लंबा नया पुल बनेगा। पंजा दरी को वैश्विक पहचान दिलाई जाएगी और बहरी में कॉलेज बनाने समेत जनप्रतिनिधियों की अन्य मांगों को भी पूरा करने की घोषणा की।विन्ध्य प्रगति पथ से सीधी की कनेक्टिविटी बढ़ेगी। भोपाल से सागर, दमोह, कटनी, मैहर, रीवा, सीधी से सिंगरौली तक नया फोरलेन बनेगा। इससे औद्योगिक विकास को गति मिलने के साथ ही रोजगार के नये अवसर सृजित होंगे। Radha Singh Dilip Jaiswal Dr. Rajesh Mishra Riti Pathak Rajesh Pandey