logo

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत छात्रों को किया गया जागरूक सड़क दुर्घटनाओं में मददगार बनने के लिए विद्यार्थियों को किया प्रेरित

धौलपुर।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत जिला परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की ओर से तसीमों स्थित शहीद राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को सुरक्षित यातायात नियमों के प्रति सजग करना और उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करना रहा।
कार्यक्रम में परिवहन निरीक्षक गौरव सक्सेना ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की समय पर मदद करना सबसे बड़ा मानवीय कर्तव्य है। उन्होंने बताया कि अच्छे मददगार बनकर विद्यार्थी राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से जुड़ सकते हैं और ‘राहवीर योजना’ के माध्यम से समाज में सकारात्मक भूमिका निभा सकते हैं।
इस दौरान विद्यार्थियों को यातायात नियमों, हेलमेट व सीट बेल्ट के महत्व, तेज गति से होने वाले नुकसान तथा सुरक्षित सड़क व्यवहार की विस्तृत जानकारी दी गई। विद्यार्थियों ने भी सड़क सुरक्षा से जुड़ी बातों को अपने परिवार और समाज तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित विद्यार्थियों ने इस जागरूकता अभियान को अपने भविष्य, समाज और राष्ट्र के लिए उपयोगी बताते हुए सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की प्रतिबद्धता जताई।

0
100 views