logo

धौलपुर में बड़ी चोरी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, 2.70 लाख नकद बरामद

धौलपुर पुलिस ने घर में हुई एक बड़ी चोरी की वारदात का सफल खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई 2 लाख 70 हजार रुपए की नकद राशि बरामद की है। इस मामले में एक अन्य आरोपी की तलाश अभी जारी है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा आरपीएस एवं वृत्ताधिकारी शहर कृष्णराज जांगिड आरपीएस के सुपरविजन में की गई। थाना निहालगंज थानाधिकारी अमित कुमार शर्मा (पु.नि.) के नेतृत्व में गठित टीम ने इस चोरी की गुत्थी सुलझाई।
घटना 26 दिसंबर 2025 की है, जब मानसरोवर कॉलोनी निवासी श्वेता तिवारी पत्नी राकेश तिवारी ने थाना निहालगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया था कि अज्ञात चोर उनके घर से नकदी और जेवरात चोरी कर ले गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच शुरू की गई।
चोरी के खुलासे के लिए विशेष पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी साक्ष्यों, सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल सीडीआर और टावर लोकेशन के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया। लगातार ठिकाने बदलने के बावजूद पुलिस ने आरोपियों को आगरा से दबोच लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान साहिल (19) पुत्र रसूल खां निवासी विपरपुर थाना मनियां और अरमान (21) पुत्र सहजाद निवासी कंचनपुर थाना कंचनपुर के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे दिन में बंद मकानों की रेकी करते थे और रात के समय पाइप रिंच व सरिया की मदद से ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। वारदात में तीन आरोपी शामिल रहते थे और चोरी की रकम आपस में बांट ली जाती थी।
इस पूरे प्रकरण के खुलासे में कांस्टेबल सौरभ कपासिया की अहम भूमिका रही, जिन्होंने तकनीकी विश्लेषण और सटीक सूचना संकलन के जरिए आरोपियों तक पहुंचने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनके साथ हेड कॉन्स्टेबल गिरधारी की भूमिका भी सराहनीय रही।

0
58 views