logo

तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से पालतू कुत्ते की मौत, इलाके में दहशत

गौरा सिंहपुर।
क्षेत्र के ब्रह्मचारी पुरवा में मंगलवार को तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से एक पालतू कुत्ते की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना डायल 112 पर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

स्थानीय लोगों के अनुसार पिछले तीन दिनों में तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आने से अब तक दो पशुओं की मौत हो चुकी है। वहीं, इसी मार्ग पर कई लोग पहले भी तेज वाहनों की चपेट में आकर घायल हो चुके हैं। लगातार हो रही घटनाओं से ग्रामीणों में रोष और भय का माहौल है।

ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार ग्राम प्रधान को अवगत कराया गया था। लोगों की मांग को देखते हुए हाल ही में ग्राम प्रधान के सहयोग से यहां स्पीड ब्रेकर का निर्माण कराया गया है, ताकि तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण लगाया जा सके और भविष्य में दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
रिपोर्टर : - दिलीप कुमार

40
1027 views