“छत्तीसगढ़ में सियासत गरम, प्रशासन सख्त — जनता के मुद्दों पर बड़ा एक्शन!” 📍 रायपुर | अकलतरा | बिलासपुर
छत्तीसगढ़ में आज का दिन राजनीति, प्रशासन और जनहित के मुद्दों को लेकर बेहद अहम रहा।राज्य के अलग-अलग जिलों से सामने आई खबरों ने एक बार फिर शासन-प्रशासन को कठघरे में खड़ा कर दिया है।🔴 मुख्य खबरें एक नज़र में✅ राजनीतिक हलचल तेजभ्रष्टाचार और प्रशासनिक लापरवाही को लेकर विपक्ष ने सरकार पर तीखा हमला बोला। कई जिलों में विरोध प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपे गए।✅ प्रशासन का सख्त रुखकलेक्टर और पुलिस प्रशासन ने साफ संदेश दिया —“जनता की सुरक्षा और हक से कोई समझौता नहीं होगा।”✅ ग्रामीण इलाकों पर फोकससड़क, पानी, रोजगार और पेंशन जैसी योजनाओं को ज़मीन पर उतारने के निर्देश जारी। लापरवाही पर कार्रवाई के संकेत।✅ जनता की आवाज़ बुलंदआम लोगों का कहना है कि अब सिर्फ घोषणाएं नहीं, काम और न्याय चाहिए।🗣️ जनभावना“छत्तीसगढ़ की जनता जाग चुकी है, अब हर सवाल का जवाब चाहिए।”✍️ रिपोर्ट : AIMA इलाही🖥️ जनता की आवाज़, सच्ची और बेबाक