logo

निलंबन के दौरान जीवन निर्वाह भत्ता न मिलने से परिवार भुखमरी की कगार पर — जनपद पंचायत अकलतरा का मामला

अकलतरा (छत्तीसगढ़)।
जनपद पंचायत अकलतरा में एक निलंबित कर्मचारी को कई महीनों से जीवन निर्वाह भत्ता नहीं मिलने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार संबंधित कर्मचारी मई 2025 से निलंबन की स्थिति में है, लेकिन अब तक उसे जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त नहीं हुआ है।
आर्थिक सहायता न मिलने के कारण कर्मचारी का परिवार गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहा है। दैनिक जरूरतें, बच्चों की पढ़ाई, इलाज और घर का खर्च किसी तरह उधार और सीमित संसाधनों में चलाया जा रहा है। इसके साथ ही सितंबर 2024 का एक माह का वेतन भी अब तक लंबित बताया जा रहा है।
परिवार का कहना है कि नियमों के अनुसार निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाना चाहिए, लेकिन लंबे समय से भुगतान न होना मानवीय चिंता का विषय है। मामले को लेकर कर्मचारी ने जनपद पंचायत के वरिष्ठ अधिकारियों से मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए शीघ्र निर्णय लेने की मांग की है।
यह मामला प्रशासनिक संवेदनशीलता और कर्मचारियों के अधिकारों से जुड़ा हुआ है। अब देखने वाली बात होगी कि जिम्मेदार अधिकारी इस विषय में कब तक ठोस कार्रवाई करते हैं।

13
974 views