logo

मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना से दिव्यांग जनों को आर्थिक संबल

*मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना से दिव्यांगजनों को आर्थिक संबल*

खैरथल / हीरालाल भूरानी
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा विशेष योग्यजन (दिव्यांग) नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना संचालित की जा रही है।
इस योजना के अंतर्गत ऐसे विशेष योग्यजन व्यक्ति, जो 40 प्रतिशत या उससे अधिक विकलांगता से ग्रसित हैं, पेंशन के पात्र होंगे। योजना के अनुसार प्राकृतिक रूप से बौनेपन (जिसमें व्यक्ति की ऊँचाई 3 फीट 6 इंच से कम हो और अधिकृत चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र जारी किया गया हो), प्राकृतिक रूप से हिजड़ापन, तथा अन्य अधिसूचित विकलांगताओं से ग्रसित व्यक्ति इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
लाभार्थी का राजस्थान का मूल निवासी होना एवं वर्तमान में राजस्थान में निवासरत होना अनिवार्य है। साथ ही लाभार्थी की स्वयं की समस्त स्रोतों से वार्षिक आय ₹60,000/- तक होनी चाहिए।
योजना के अंतर्गत18 से 75 वर्ष एवं उससे अधिक आयु वर्ग के विशेष योग्यजन को ₹1250 प्रति माह पेंशन दी जाती है। कुष्ठ रोग मुक्त बीमारी से पीड़ित लाभार्थियों को ₹2500 प्रति माह। सिलिकोसिस से पीड़ित लाभार्थियों को ₹1500 प्रति माह पेंशन का प्रावधान है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार का उद्देश्य विशेष योग्यजन नागरिकों को सम्मानजनक जीवन जीने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करना है, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें और समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें। सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से जरूरतमंद दिव्यांगजनों तक लाभ पहुँचाने के लिए आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाया गया है।
मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना के अंतर्गत खैरथल-तिजारा जिले में कुल 7,208 विशेष योग्यजन लाभार्थी पेंशन प्राप्त कर रहे हैं।
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 6,252 लाभार्थी पंजीकृत हैं। इनमें किशनगढ़ बास ग्रामीण क्षेत्र से 1,064, कोटकासिम ग्रामीण से 1,202, मुंडावर ग्रामीण से 1,842 तथा तिजारा ग्रामीण क्षेत्र से सर्वाधिक 2,144 लाभार्थी योजना का लाभ ले रहे हैं। वहीं शहरी क्षेत्रों में कुल 956 लाभार्थी शामिल हैं। शहरी उपखंडों में भिवाड़ी से 170, खैरथल से 254, किशनगढ़ बास शहरी से 144, कोटकासिम शहरी से 67, मुंडावर शहरी से 140, नगर पालिका टपूकड़ा से 16 तथा तिजारा शहरी क्षेत्र से 165 लाभार्थी पेंशन का लाभ ले रहे हैं।

5
100 views