logo

"जोधपुर गौरव सम्मान 2026" से सम्मानित हुए वरिष्ठ पत्रकार डॉ राकेश वशिष्ठ

रक्तकोष फाउंडेशन जोधपुर के तत्वावधान में आज जोधपुर गौरव सम्मान समारोह का आयोजन लघु उद्योग भारती, ऑडिटोरियम में किया गया। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों समाज सेवा, रक्तदान, पत्रकारिता, चिकित्सा, नर्सिंग, खेलकूद, पुलिस, बीएसएफ, पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा एवं कृषि सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 51 प्रतिभाशाली व्यक्तियों एवं संस्थाओं को सम्मानित किया गया।
रक्तकोष फाउंडेशन जोधपुर के जिलाध्यक्ष जितेंद्र बांता ने बताया कि समारोह में वरिष्ठ पत्रकार डॉ राकेश वशिष्ठ को पत्रकारिता और संपादकीय लेखन क्षेत्र के साथ साथ रक्तदान एवं देहदान अंगदान के क्षेत्र में सक्रिय योगदान के लिए जोधपुर गौरव सम्मान द्वारा सम्मानित किया गया अभी हाल ही मैं डॉ वशिष्ठ ने किसी भी पत्रकार अथवा मीडियाकर्मी द्वारा सर्वाधिक 106 बार व्यक्तिगत रक्तदान का रिकॉर्ड बनाया है और लगातार रक्तदान के क्षेत्र में सक्रिय हैं आपने स्वयं अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में देहदान अंगदान की घोषणा की है साथ ही अभी तक लगभग 542 व्यक्तियों को प्रेरित कर देहदान और अंगदान हेतु पंजीयन करवाया है।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में डीआईजी बीएसएफ राजपाल सिंह, महापौर (उत्तर) कुंती देवड़ा, समाजसेवी हरदीप सिंह सलूजा, विनोद सिंघवी, मेघराज सिंह रॉयल, रक्तकोष फाउंडेशन के राष्ट्रीय महासचिव ताराचंद शर्मा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष नितिशा शर्मा एवं प्रोटोकॉल अधिकारी प्रशांत शर्मा उपस्थित रहे।

4
687 views