
छबडा पुलिस की प्रभावी कार्यवाही, अवैध मादक पदार्थ स्टैंक सहित अभियुक्त गिरफ्तार, अभियुक्त के कब्जे से मिली 11.57 ग्राम स्टैंक को किया जप्त
जिला पुलिस अधीक्षक जिला बारां अभिषेक अदांसु ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ, जुआ, सटटा, शराब की रोकथाम के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री राजेश चौधरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री ताराचंद वृताधिकारी वृत छबडा के निर्देशन मे दिनांक 08.01.2026 को श्री राजेश कुमार खटाना पु०नि० थानाधिकारी थाना छबडा मय जाप्ता के वास्ते गस्त व चौकिंग अवैध कार्य हेतु रवाना होकर गस्त इलाका आजाद सर्किल, धरनावदा चोराहा, गुगोर तिराहा, गुगोर फाटक करता हुआ रेल्वे पटरी के पास के कच्चे रास्ते से गस्त करते हुए हनुवन्तखेडा फाटक की तरफ जा रहा था कि हनुवन्तखेडा फाटक से पहले आरामशीन के पास एक मोटरसाईकिल चालक जिस पर शक होने से उक्त व्यक्ति को हमराही जाप्ता की मदद से घेरा देकर डिटेन किया व नाम पता पूछा तो उक्त व्यक्ति ने घबराई हुई स्थिति में अपना नाम बट्टूलाल पुत्र शंकरलाल जाति मीणा उम्र 58 साल निवासी ककरवा थाना छबडा जिला बारां राज० का होना बताया। संदिग्ध प्रतित होने पर डिटेन शुदा बट्टूलाल मीणा जिसकी तलाशी ली गई तो. पहने हुए कोट की कालर में लगी हुई चैन को खोलकर देखा तो, अवैध मादक पदार्थ स्मैक मिली। अभियुक्त के कब्जे से मिली स्मैक मात्रा 11.57 ग्राम व घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल हीरो एचएफ डिलक्स को जप्त किया गया। जिस पर बट्टूलाल मीणा के विरूद्ध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण का अनुसंधान श्री दिग्विजय सिह पु०नि० थानाधिकारी थाना छीपाबडौद जिला बारां को सुपुर्द किया गया।
गिरफ्तार आरोपी :-
1 बट्टूलाल पुत्र शंकरलाल जाति मीणा उम्र 58 साल निवासी ककरवा थाना छबडा
जिला बारां राज०