logo

मुल्ताई MP में छत्तीसगढ़ शोबे का भव्य दीनि इज्तिमा, कुसमी से 50 नफर (लोग ) होंगे शामिल.!

बलरामपुर से मोहम्मद खालिद की रिपोर्ट.!

बलरामपुर जिले के कुसमी से मस्जिद मदरसा अमीरिया कमेटी की ओर से छत्तीसगढ़ शोबे के तीन दिवसीय दीनि इज्तिमा में भाग लेने के लिए 50 नफर (लोग) मध्यप्रदेश के मुल्ताई रवाना हो रहे हैं। यह दीनि इज्तिमा मुल्ताई (एमपी) में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में जमाअतें शामिल हो रही हैं।
मस्जिद मदरसा अमीरिया कमेटी ने बताया कि दीनि इज्तिमा का मुख्य उद्देश्य समाज में अमन, भाईचारा, नैतिक मूल्यों का प्रचार-प्रसार और दीन की बुनियादी तालीम को आम लोगों तक पहुंचाना है। इज्तिमा के दौरान नमाज़, दीनि बयान, तालीम, इस्लाह और दुआ के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
कुसमी से शामिल होने वाले सभी प्रतिभागी अनुशासन, शांति और आपसी सौहार्द के साथ इज्तिमा में सहभागिता करेंगे। कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात सभी प्रतिभागी सुरक्षित रूप से अपने गृह क्षेत्र लौटेंगे। मस्जिद मदरसा अमीरिया कमेटी ने क्षेत्रवासियों से दुआओं की अपील करते हुए कहा कि ऐसे दीनि आयोजन समाज में सकारात्मक संदेश और आपसी एकता को मजबूत करते हैं।

93
3143 views