logo

Unnao Uttar Pradesh

*अजगैन क्षेत्र जगदीशपुर में अवैध खनन पर खनन विभाग के खनिज अधिकारी की चौथी बड़ी कार्रवाई जिले उन्नाव में*

*उन्नाव अजगैन क्षेत्र जगदीशपुर में अवैध खनन पर खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई किस तरह से खनन माफिया द्वारा लेखपाल की मिली भगत से क्षेत्र में किया जा रहा था अवैध रूप से मिट्टी खनन जैसे ही इसकी जानकारी खनन विभाग को लगी उन्होंने छापा डालकर चार डंफर एक पोकलैंड मौके पर पड़कर सीज कर दिया। खनन विभाग खनिज अधिकारी द्वारा जिले में चौथी बड़ी करवाई है। क्षेत्र में किस तरह से लेखपाल की मिली भगत से अवैध खनन किया जा रहा है यदि लेखपाल से बात की जाती है तो वह बताते हैं परमिशन है यह परमिशन है तो कार्रवाई क्यों?? हुई। लेखपाल पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। क्या अब लेखपालों का काम अवैध मिट्टी की परमिशन देना और हर जगह प्रॉपर्टी डीलरों के साथ मिलकर जमीन की खरीदारी कराना रह गया है। इस पर अधिकारियों को ध्यान देने की जरूरत है योगी जी की आदेशों की धज्जियां उड़ाते लेखपाल*

0
58 views