
*चंडीगढ़ में बच्चों की शिक्षा से हो रहा अन्याय, ‘ऑटो-कट एडमिशन सिस्टम’ लागू हो — महंत मनोज शर्मा*
चंडीगढ़। विश्व हिंदू परिषद चंडीगढ़–पंजाब प्रांत के पूर्व सोशल मीडिया प्रभारी महंत मनोज शर्मा ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एवं केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान को पत्र लिखकर चंडीगढ़ में शिक्षा व्यवस्था से जुड़ी एक गंभीर समस्या की ओर ध्यान आकर्षित किया है।
महंत मनोज शर्मा ने बताया कि चंडीगढ़ में निवास कर रहे यूपी व बिहार से आए कुछ लोगों के बच्चों का नामांकन अब भी उनके मूल राज्यों के स्कूलों में दर्ज है। इस कारण वे बच्चे चंडीगढ़ के सरकारी स्कूलों में प्रवेश से वंचित रह जाते हैं, जो सीधे तौर पर बच्चों के शिक्षा के अधिकार का उल्लंघन है।
उन्होंने इसे बच्चों के भविष्य के साथ अन्याय बताते हुए मांग की कि जैसे ही किसी बच्चे का चंडीगढ़ के सरकारी स्कूल में प्रवेश हो, उसी समय उसके पिछले स्कूल से नाम स्वतः (ऑटो-कट) हट जाना चाहिए। इसके लिए एक स्पष्ट, अनिवार्य और डिजिटल कानून बनाया जाना आवश्यक है।
महंत मनोज शर्मा ने कहा कि यदि “ऑटो-कट एडमिशन सिस्टम” लागू किया जाता है तो फर्जी नामांकन पर रोक लगेगी, शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता आएगी और किसी भी बच्चे को शिक्षा से वंचित नहीं होना पड़ेगा।
उन्होंने भारत सरकार से इस विषय पर शीघ्र हस्तक्षेप कर बच्चों के हित में ठोस निर्णय लेने की अपील की है।