ऑस्कर 2026: ‘कांतारा’ और ‘तन्वी द ग्रेट’ समेत चार भारतीय फिल्में सर्वश्रेष्ठ फिल्म की दौड़ में
लॉस एंजिलिस: नौ जनवरी (भाषा) ‘एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज’ ने घोषणा की कि कन्नड़ ब्लॉकबस्टर ‘कांतारा: ए लीजेंड- चैप्टर 1’ और हिंदी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ सहित चार भारतीय फिल्में ऑस्कर 2026 की सर्वश्रेष्ठ फिल्म पुरस्कार की दौड़ में शामिल है। इस श्रेणी में कुल 201 फिल्मों के बीच मुकाबला है।अकादमी ने बृहस्पतिवार को “98वें पुरस्कारों के लिए पात्र फिल्मों की प्रारंभिक सूची” जारी की। यह सूची सर्वश्रेष्ठ फिल्म समेत सामान्य श्रेणियों में विचार के लिए पात्र फिल्मों की है और नामांकन की घोषणा से पहले का चरण है। नामांकन की घोषणा 22 जनवरी को की जाएगी।