logo

गिरिडीह में विक्रमादित्य क्लासेस द्वारा V-SAT 2026 का आयोजन

अमित बाछुका,गिरिडीह ब्यूरो

गिरिडीह में विक्रमादित्य क्लासेस द्वारा V-SAT 2026 का आयोजन

गिरिडीह।शिक्षा के क्षेत्र में लगातार उत्कृष्ट परिणाम देने वाले विक्रमादित्य क्लासेस द्वारा वर्ष 2026 के लिए V-SAT (Vikramaditya Scholarship cum Admission Test) का आयोजन किया जा रहा है। यह परीक्षा JEE Main, JEE Advanced, NEET और फाउंडेशन कोर्स की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए सुनहरा अवसर है।
इस संबंध में संस्थान के डायरेक्टर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि V-SAT 2026 के माध्यम से प्रतिभाशाली छात्रों को 60% तक की स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। यह स्कॉलरशिप प्रत्येक कक्षा के टॉप छात्रों को दी जाएगी, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन मेधावी छात्र भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकें।
उन्होंने बताया कि यह परीक्षा CBSE, ICSE और JAC बोर्ड के छात्रों के लिए आयोजित की जा रही है।
CBSE/ICSE के कक्षा 7वीं से 11वीं के छात्रों के लिए परीक्षा 11 जनवरी 2026 (रविवार) को तथा JAC बोर्ड के 11वीं कक्षा के छात्रों के लिए परीक्षा 18 जनवरी 2026 (रविवार) को सुबह 9 बजे से 11 बजे तक आयोजित होगी।
परीक्षा का आयोजन मंगलम मॉल, प्रथम एवं द्वितीय तल, जिला परिषद के सामने, गिरिडीह में किया जाएगा।
डायरेक्टर कुमार ने यह भी बताया कि सफल छात्रों के लिए अलग टॉपर्स बैच, अनुभवी IITian एवं NET-JRF क्वालिफाइड फैकल्टी, तथा विशेष अवार्ड और सम्मान की भी व्यवस्था की गई है।
उन्होंने अभिभावकों और छात्रों से अपील की कि वे इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाएं और समय रहते पंजीकरण कराएं।

1
77 views