
ज्ञान सेतु व नीव पोर्टल से महिला विश्वविद्यालय में नीति अनुपालन और गुणवत्ता में होगा सुधार”
खानपुर कलां-9 जनवरी। कल पंचकूला में आयोजित एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम में हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में "ज्ञान सेतु" पहल के तहत स्वर्ण जयंती हरियाणा इंस्टीट्यूट फॉर फिस्कल मैनेजमेंट और भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय खानपुर कलां के मध्य एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए। वहीं इस अवसर पर नीव पोर्टल का भी मुख्यमंत्री ने शुभारम्भ किया। जानकारी देते हुए महिला विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो सुदेश ने बताया कि इस अवसर पर महिला विश्वविद्यालय समेत 28 प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों के मध्य समझौता ज्ञापन का आदान प्रदान हुआ। कुलपति ने बताया कि इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य शैक्षणिक ज्ञान को वास्तविक प्रशासनिक और सामाजिक चुनौतियों से जोड़ना है, ताकि शोध केवल पुस्तकों तक सीमित न रहकर समाज और शासन की समस्याओं का समाधान बन सके।मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि इन सहयोगों के माध्यम से राज्य सरकार की प्राथमिक योजनाओं और कार्यक्रमों के इम्पैक्ट इवैल्यूएशन के साथ-साथ क्षमता-निर्माण कार्यक्रम तथा विद्यार्थियों के लिए इंटर्नशिप व फील्ड इंगेजमेंट को बढ़ावा दिया जाएगा। इससे नीति निर्माण अधिक सशक्त होगा और युवा प्रतिभाओं को वास्तविक प्रशासनिक अनुभव भी प्राप्त होगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि इन पहलुओं से नीति निर्माण सशक्त होगा, विद्यार्थियों के लिए शिक्षा, कौशल, नवाचार, रोजगार, और सामाजिक उत्थान का मजबूत आधार तैयार होगा। नीव पोर्टल और ज्ञान सेतु मिलकर हरियाणा की शिक्षा को भविष्य के लिए समावेशी और वैश्विक मानकों के अनुरूप बनाएंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि नीव पोर्टल का उद्देश्य एनईपी-2020 के प्रावधानों का वास्तविक, निष्पक्ष और सतत मूल्यांकन करना है। यह पोर्टल रियल-टाइम डेटा, प्रदर्शन संकेतक और भविष्यसूचक विश्लेषण के माध्यम से शिक्षा प्रणाली की निरंतर निगरानी करता है। इससे स्पष्ट होगा कि कौन-सी संस्थाएं नीति के अनुरूप काम कर रही हैं और कहां सुधार की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले चरण में नीव पोर्टल को विश्वविद्यालयों में लागू किया जा रहा है, इसके बाद महाविद्यालयों और आगे चलकर स्कूलों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में इसका विस्तार किया जाएगा। सरकार का लक्ष्य वर्ष 2047 तक सभी शैक्षणिक संस्थानों में 100% एनईपी-2020 अनुपालन और डिजिटल ट्रैकिंग सुनिश्चित करना है।
फोटो कैप्शन ;- 01 भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो सुदेश व मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी समझौता ज्ञापन का आदान प्रदान करते हुए।