logo

बृजमनगंज :बाईक सवार युवक की मार्ग दुर्घटना में हुई मौत

*मोटरसाइकिल दुर्घटना में युवक की मौत*

बृजमनगंज, महाराजगंज - बृजमनगंज थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि गुरुवार रात 9 बजे के करीब अमित साहनी (22 वर्ष) पुत्र रमाशंकर साहनी निवासी बारडार टोला झीनगुरीजोत थाना बृजमनगंज जनपद महाराजगंज की मोटरसाइकिल दुर्घटना में मौत हो गई।

अमित साहनी पल्सर मोटरसाइकिल नंबर UP 56 बीसी 2293 से कोमल चौराहा से जरलहवा की तरफ मुड़ रहा था, तभी दुर्घटना हो गई। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही शुरू कर दी है।

308
8700 views