logo

लहरा-पातरां रोड पर दूध के टैंकर का भयानक एक्सीडेंट, ड्राइवर केबिन में फंसा — हेंड्रा मशीन से निकालकर संगरूर रेफर किया गया।

8 जनवरी: लहरागागा (सुरेश जवाहर वाला 90233-63132 ) लहरा-पातरां रोड पर आज सुबह एक भयानक सड़क हादसा हुआ, जब दूध से भरा एक कैंटर पातरां की तरफ जा रहा था। बताया जा रहा है कि पातरां की तरफ से आ रहे एक ट्रक, जिसमें एक रीपर और उसके पीछे एक ट्रॉली लगी हुई थी, से टकराने के बाद दूध का कैंटर बेकाबू होकर सड़क किनारे बने सरकारी गोदाम की बिल्डिंग से टकरा गया। हादसा इतना भयानक था कि कैंटर का अगला हिस्सा बुरी तरह डैमेज हो गया और ड्राइवर केबिन में बुरी तरह फंस गया। घटना की जानकारी मिलते ही राहगीरों ने तुरंत पुलिस और इमरजेंसी सर्विस को सूचित किया। मौके पर पहुंची टीम ने हेंड्रा मशीन की मदद से काफी मशक्कत के बाद ड्राइवर को केबिन से बाहर निकाला।
घायल ड्राइवर को मौके पर ही फर्स्ट एड देने के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए सिविल हॉस्पिटल संगरूर रेफर कर दिया गया। लहरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक कंट्रोल किया और हादसे की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे की वजह से सड़क पर कुछ देर के लिए ट्रैफिक प्रभावित रहा। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

0
12 views