logo

अधेड़ का सिर काट कर निर्मम तरीके से हत्या - जायस अमेठी



अमेठी। जिले के जायस थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां अज्ञात बदमाशों ने एक अधेड़ व्यक्ति की गला काटकर नृशंस हत्या कर दी। हत्या के बाद बदमाश मृतक का सिर भी अपने साथ ले गए। मोजमगंज पुल के पास नहर पटरी पर बिना सिर का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार सुबह स्थानीय ग्रामीण मोजमगंज पुल के पास से गुजर रहे थे, तभी उनकी नजर नहर पटरी पर पड़े एक धड़ पर पड़ी। पास जाकर देखने पर पता चला कि शव का सिर गायब है और गले पर धारदार हथियार से वार के गहरे निशान हैं। इस भयावह दृश्य को देख ग्रामीणों में दहशत फैल गई। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना जायस थाना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जायस पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटनास्थल को घेराबंदी कर सुरक्षित किया। प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि हत्या बेहद क्रूर तरीके से की गई है। शव की जेब की तलाशी के दौरान पुलिस को एक आधार कार्ड मिला, जिससे मृतक की पहचान प्रतापगढ़ जनपद के सरसठ चौक, धर्मशाला वार्ड, कोतवाली नगर निवासी विजय सिंह (उम्र लगभग 50 वर्ष), पुत्र बेनी माधव सिंह के रूप में हुई।

मृतक की पहचान होते ही पुलिस ने उसके परिजनों को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजन अमेठी के लिए रवाना हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, ताकि मृत्यु के सही कारणों और समय का पता लगाया जा सके।

घटना की गंभीरता को देखते हुए जिले की पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक भी तत्काल मौके पर पहुंचीं और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय पुलिस अधिकारियों को घटना के शीघ्र खुलासे के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए। आसपास के क्षेत्र में सिर की तलाश की गई, लेकिन समाचार लिखे जाने तक सिर बरामद नहीं हो सका था।

इस संबंध में जिले के अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को जायस थाना प्रभारी को सूचना मिली थी कि मोजमगंज नहर पटरी पर एक अज्ञात शव पड़ा हुआ है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त कराई गई। उन्होंने बताया कि सभी उच्चाधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है। पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम की कार्यवाही कराई जा रही है और अग्रिम वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है।

घटना के बाद से स्थानीय लोगों में भय का माहौल है। लोग इस बात को लेकर चिंतित हैं कि इतनी बेरहमी से हत्या कर सिर गायब कर देना किसी गहरी साजिश या रंजिश की ओर इशारा करता है। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि हत्या पुरानी दुश्मनी, आपसी विवाद या किसी अन्य आपराधिक कारण से तो नहीं की गई।

फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ ही मृतक के परिजनों और परिचितों से पूछताछ कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

1
66 views