logo

बांका जिला ठंड की गिरफ्त में, बेलडिहा से महुआ कचरती तक जनजीवन प्रभावित

बिहार के बांका जिला अंतर्गत धोरैया प्रखंड में इन दिनों कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। घसीया पंचायत के बड़ा टोला बेलडिहा सहित आसपास के इलाकों में ठंड का प्रकोप इस कदर बढ़ गया है कि छोटे-बड़े, बुजुर्ग सभी लोग ठिठुरने को मजबूर हैं।
हालात ऐसे हैं कि लोग घरों के बाहर और चौक-चौराहों पर अलाव जलाकर ठंड से बचने का प्रयास कर रहे हैं। सुबह और शाम के समय कोहरा इतना घना हो जाता है कि सामने का रास्ता भी ठीक से दिखाई नहीं देता, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
वहीं गचिया पंचायत के गांव महुआ कचरती स्थित मध्य विद्यालय महुआ कचरती में ठंड का सीधा असर शिक्षा व्यवस्था पर भी देखने को मिला। विद्यालय खुला रहा, शिक्षक-शिक्षिकाएं समय पर स्कूल पहुंचे और उपस्थिति दर्ज कराई, लेकिन कड़ाके की ठंड के कारण एक भी छात्र विद्यालय नहीं पहुंच सका।
बताया जा रहा है कि जिलाधिकारी नौदीप शुक्ला के निर्देशानुसार अत्यधिक ठंड को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि मौसम की स्थिति सामान्य होने तक विद्यार्थियों की उपस्थिति को लेकर लचीला रुख अपनाया जाएगा। हालांकि, सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को विद्यालय में उपस्थित रहना अनिवार्य किया गया है।
मध्य विद्यालय महुआ कचरती में प्रधान शिक्षक मोहम्मद मसूद आलम अंसारी, शिक्षक जयप्रकाश मंडल, विश्वजीत भारती, प्रियंशी प्रिया, अमीरून निशा, राजेश कुमार सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं विद्यालय में मौजूद रहीं और शासकीय निर्देशों का पालन किया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ठंड का यह प्रकोप यदि इसी तरह जारी रहा तो प्रशासन को बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए और ठोस निर्णय लेने की आवश्यकता पड़ेगी।

ऑल इंडिया मीडिया
एसोसिएशन
जन-जन की आवाज़
रिपोर्टर: संजीत गोस्वामी
जय हिंद, जय भारत 🇮🇳

2
35 views