कार्यालय जिलाधिकारी, लखनऊ
कार्यालय जिलाधिकारी, लखनऊ
कार्यालय दूरभाष सं0 : 0522-2623912, 0522-2614700
फैक्स सं0 : 0522-2230099
ई-मेल : dmawasko@gmail.com
पत्रांक : 11/OSD/2026
दिनांक : 08-01-2026
आदेश
जनपद लखनऊ में शीतलहर / घना कोहरा होने एवं मौसम विभाग के पूर्वानुमान को दृष्टिगत रखते हुए कक्षा प्री-प्राइमरी से कक्षा-08 तक संचालित समस्त परिषदीय / प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय / सहायता प्राप्त विद्यालय / समस्त बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालयों / कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों तथा राजकीय / अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में दिनांक 10.01.2026 तक अवकाश रहेगा एवं कक्षा-09 से कक्षा-12 तक की कक्षाएं प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक संचालित की जाएंगी।
उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।
इस आदेश की प्रमाणिकता को जनपद की वेबसाइट https://lucknow.nic.in पर सत्यापित किया जा सकता है।
(विशेष कार्याधिकारी)
जिलाधिकारी,
लखनऊ।