logo

झालावाड़ में 9 जनवरी को 2 घंटे बंद रहेगी बिजली: जयपुर डिस्कॉम 33 केवी राड़ी के बालाजी लाइन का करेगा मेंटिनेंस कार्य

झालावाड़ शहर में 9 जनवरी को दो घंटे के लिए विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। जयपुर विद्युत वितरण निगम (डिस्कॉम) 33 केवी राड़ी के बालाजी लाइन पर मेंटिनेंस कार्य करेगा, जिसके कारण यह कटौती की जाएगी।
निगम के अभियंता ने बताया कि दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक 33/11 केवी सब-स्टेशन रिको से जुड़े क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी। यह मेंटिनेंस कार्य आवश्यक बताया गया है।
विद्युत आपूर्ति बाधित रहने से न्यू हाउसिंग बोर्ड, औद्योगिक क्षेत्र फेज-2 व फेज-3, नई जेल, गोपालपुरा औद्योगिक क्षेत्र, जामुनिया, वृंदावन, बालगढ़, साईं दर्शन कॉलोनी, सेंट जोसेफ स्कूल, मान सिंह पैलेस, पॉलिटेक्निक कॉलेज, आईटीआई कॉलेज तथा कोटा रोड क्षेत्र के आसपास के इलाके प्रभावित होंगे।
AIMA NEWS झालावाड़

7
322 views