यूपी: कानपुर में 14 साल की लड़की से स्कॉर्पियो में गैंगरेप हुआ। पत्रकार शिवबरन गिरफ्तार है, यूपी पुलिस का दरोगा अमित मौर्या फरार है।
लड़की ने जब एप्
*यूपी: कानपुर में 14 साल की लड़की से स्कॉर्पियो में गैंगरेप हुआ। पत्रकार शिवबरन गिरफ्तार है, यूपी पुलिस का दरोगा अमित मौर्या फरार है*
*लड़की ने जब एप्लिकेशन में दरोगा का नाम लिखा तो पुलिस चौकी से उसे भगा दिया गया। जैसे-तैसे FIR हुई तो पॉक्सो एक्ट की धाराएं नहीं जोड़ी गईं*
इस लापरवाही पर DCP दिनेश चंद्र त्रिपाठी हटाए, इंस्पेक्टर विक्रम सिंह सस्पेंड किए। दरोगा अमित मौर्या की तलाश जारी है। जिस स्कॉर्पियो में गैंगरेप हुआ, वो दरोगा की है।
*शिक्षा: वाहन स्वामी अपनी गाड़ी "अइरा गैरा नत्थू खैरा" को देने में परहेज करें..*
🚨*पत्रकार = शिवम कुमार अस्थाना*🚨
🚨*ऑल इंडिया न्यूज उत्तर प्रदेश*🚨
🚨*सोशल मीडिया नेटवर्क*🚨
🚨*Aimamedia.org*🚨