logo

ज्योति विद्यापीठ विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया प्रतिष्ठा दिवस समारोह

सैखोवाघाट:- तिनसुकिया जिले के डांगरी के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान ज्योति विद्यापीठ में आज छब्बीसवां प्रतिष्ठा दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं अतिथियों की उपस्थिति से उत्साहपूर्ण दिखाई दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाध्यापिका श्रीमती बंती संदिकोई द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। विद्यालय के संचालक श्री जितुल सोनोवाल ने विद्यालय का पताका उत्तोलन किया। आमंत्रित मुख्य अतिथि श्री नवीन सइकिया का विद्यालय परिवार द्वारा फुलाम गमछा से सम्मानित किया गया। विद्यालय के एन सी सी द्वारा पैरेड प्रस्तुत किया गया । विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा निर्मित प्राचीर पत्रिका का उद्घाटन श्री माधव बोरा के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ । विद्यालय के संचालक महोदय ने समारोह को संबोधित करते हुए विद्यालय की शैक्षिक उपलब्धियों, अनुशासन और संस्कारों की विस्तार रुप में व्याख्या की । उन्होंने कहा कि विद्यालय न केवल शिक्षा प्रदान कर रहा है, बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
समारोह में विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। साथ ही शैक्षणिक, खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापिका ने अपने संबोधन में विद्यालय की प्रगति यात्रा पर प्रकाश डालते हुए शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने भविष्य में और बेहतर शैक्षिक वातावरण प्रदान करने का संकल्प भी दोहराया।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। समस्त अतिथियों ने विद्यालय के प्रयासों की सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

12
3263 views