logo

वाराणसी के गंगापुर एकेडमी द्वारा आयोजित 40वीं पण्डित कृष्ण देव उपाध्याय राज्यस्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का आज दूसरा दिन

डा0विभूति नारायण सिंह खेल मैदान पर गंगापुर एकेडमी द्वारा आयोजित 40वीं पण्डित कृष्ण देव उपाध्याय राज्य स्तरीय प्राइस मनी हॉकी प्रतियोगिता का आज दूसरा दिन का पहला मैच सोनभद्र बनाम सुल्तानपुर के बीच खेला गया इसमें दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए सोनभद्र के विजय ने 29 वे मिनट में गोल कर अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी सुल्तानपुर की टीम ने भी पलटवार 49वे मिनट में सर्वजीत ने गोल कर टीम को बराबरी पर ला दिया मैच के आखिरी समय में विजय यादव ने गोल कर त 2-1 से विजय दर्ज किया।
आज का दूसरा मैच बी एल डब्ल्यू बॉयज बनाम सिगरा क्लब वाराणसी के बीच खेला गया इसमें बी एल डब्ल्यू बॉयज ने 2-1 से जीत दर्ज की आज का तीसरा मैच गंगापुर हॉकी एकेडमी बनाम विजय एकेडमी प्रयागराज के बीच खेला गया जिसमें गंगापुर एकेडमी के मुकेश कुमार ने 16वे मिनट में शानदार गोल कर टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई इसी क्रम मे कौशल राजभर ने 26 वे मिनट में गोल कर 2-0 कर अपने टिम को बढ़त दिलाई मैच के आख़िरी समय में विजय एकेडमी के खिलाड़ी राशिद ने 58वे मिनट पी सी से गोल कर टीम को 2-1 पर ला दिया मैच के आख़िरी मिनट तक यही स्कोर रहा गंगापुर एकेडमी की टीम ने अगले चक्र में प्रवेश किया ।
आज के अतिथि अनिल कुमार त्रिपाठी सब रजिस्ट्रार गंगापुर ,अवनीत जायसवाल अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत गंगापुर ,अमित पाण्डेय डायरेक्टर वाराणसी पब्लिक स्कूल,अरुण सिंह आल इंडिया जर्नलिस्ट एसोसिएसन, अविनाश सिंह उर्फ गोमी निदेशक प्रगति पब्लिक स्कूल चितईपुर, इन्द्रदेव दुबे,डीएम यादव इत्यादि लोग मौजूद रहे हैं अतिथियों का स्वागत अवधेश लाल मौर्य ,चरण दास गुप्ता, लाल बहादुर मौर्य ,डॉक्टर चेतनारायण ,अजय भारती ने किया अतिथियो को स्मृति चिन्ह प्रदीप कुमार सिंह पूर्व महामंत्री तहसील बार बार राजातालाब श्यामलाल यादव संचालन की भूमिका रोहित मोदनवाल ,विजय राजभर ने किया निर्णायक की भूमिका में राहुल सिंह, मोहम्मद अंसार अंसारी , सुरेंद्र गौड़,जावेद ,रिंकू सिंह , धनश्याम चोटीवाला ने की ।

3
576 views