logo

कोहरे में भी नहीं बच पाए शराब तस्कर जालौन पुलिस ने MP भिंड के 4 तस्करों को दबोचा 40 पेटी शराब बरामद

जालौन। नशा मुक्ति अभियान के तहत जालौन पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। शराब तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा करते हुए पुलिस ने मध्य प्रदेश के भिंड जिले से जुड़े चार शातिर शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत की गई। छिरियां चौकी प्रभारी अजीत शर्मा ने कोहरे के बीच एक संदिग्ध स्कॉर्पियो को रोकने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस को देखते ही तस्कर वाहन छोड़कर भागने लगे। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए पीछा किया और बंगरा रोड स्थित छैपुला प्लांट के पास चारों आरोपियों को धर दबोचा।

मौके से गुजरात नंबर GJ 04 AT 5453 की स्कॉर्पियो जब्त की गई, जिसमें से 40 पेटी देशी शराब और लगभग 2000 क्वार्टर बरामद किए गए। जब्त शराब की अनुमानित कीमत करीब ₹1.50 लाख बताई जा रही है।

गौरतलब है कि नशा तस्करी के खिलाफ जालौन पुलिस की यह लगातार तीसरी बड़ी कार्रवाई है। पुलिस का साफ संदेश है कि जनपद में नशा और उसके कारोबारियों के लिए कोई जगह नहीं है। अभियान आगे भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा।

50
5697 views