logo

वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट ने हेल्मेट पर लगाए रेडियम स्टीकर, सड़क सुरक्षा का दिया संदेश

वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वर्षों से चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह (1 से 31 जनवरी) के अवसर पर बेलवाटिका चौक पर विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान हेल्मेट पहनकर दोपहिया वाहन चला रहे राहगिरों के हेल्मेट पर रेडियम स्टीकर लगाए गए, ताकि रात के समय दूर से ही वाहन चालकों को आगे मौजूद वाहन की जानकारी मिल सके और दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट अब तक लगभग 30 हजार बच्चों के बीच सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चला चुका है। संस्था के द्वारा गीत, भाषण, रंगोली और क्विज जैसे रचनात्मक माध्यमों से बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक कर रहे हैं। इसके साथ ही विभिन्न चौक-चौराहों पर भी लगातार जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

बेलवाटिका चौक पर आयोजित इस अभियान के दौरान राहगिरों को सड़क सुरक्षा नियमों से संबंधित पुस्तिकाएं भी वितरित की गईं। मौके पर ट्रैफिक प्रभारी सत्येंद्र कुमार दूबे अपने सहयोगियों के साथ उपस्थित रहे और अभियान को सफल बनाने में सहयोग किया।

इस कार्यक्रम में वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट की सचिव शर्मिला वर्मा सहित मन्नत सिंह बग्गा, विवेक वर्मा, सौभाग्य सृजन, मंजू चंद्रा, लक्ष्य श्रेष्ठ और संजय कुमार ने सक्रिय भागीदारी निभाई। टीम के सदस्यों ने लोगों को बिना हेल्मेट दोपहिया वाहन न चलाने और चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने की सलाह दी। वहीं, हेल्मेट पहनकर वाहन चला रहे लोगों का आभार भी व्यक्त किया गया।

अभियान को सफल बनाने में नीरू जी (उमा फोटो स्टेट, रेड़मा) का विशेष योगदान रहा, जिसके लिए वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट ने उनका आभार व्यक्त किया। संस्था द्वारा यह जागरूकता अभियान आगे सुभाष चौक, छमुहान, स्टेशन रोड और रेड़मा चौक पर भी चलाया जाएगा।

3
201 views