logo

सर्वर में समस्या होने से फार्मर रजिस्ट्री ई-केवाईसी का कार्य हो रहा बाधित,किसान और सरकारी कर्मी दोनों परेशान......

वैशाली जिला अन्तर्गत हाजीपुर प्रखंड के पानापुर लंगा पंचायत,दयालपुर, बहुआरा,अंधरवारा सहित आसपास की कई पंचायतों में सरकार के द्वारा चलाए जा रहे महत्वपूर्ण अभियान फार्मर रजिस्ट्री की प्रक्रिया बीते कई दिनों से तकनीकी सर्वर डाउन की समस्या से बाधित चल रही है। भूमि सुधार विभाग एवं कृषि विभाग के ई-केवाईसी सर्वर में लगातार आ रही तकनीकी समस्या के कारण किसान रोज़ कार्यालयों के चक्कर लगाने को मजबूर हैं, लेकिन उन्हें निराश होकर खाली हाथ लौटना पड़ रहा है।

फार्मर रजिस्ट्री सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसके माध्यम से किसानों को विभिन्न सरकारी योजनाओं, कृषि अनुदान, फसल बीमा, किसान सम्मान निधि जैसे अन्य योजनाओं से जोड़ा जाना है। लेकिन सर्वर की समस्या के चलते इस प्रक्रिया में गंभीर बाधा उत्पन्न हो गई है। पंचायतों
में लगे शिविर में किसान सुबह से ही पहुंच जाते हैं, परंतु दिन भर इंतजार के बाद भी उनका काम नहीं हो पा रहा है।

इस समस्या से केवल किसान ही नहीं, बल्कि पानापुर लंगा पंचायत शिविर में उपस्थित राजस्व कर्मचारी नौशाद हाशमी, कृषि सलाहकार सुनीता कुमारी,समन्वयक राकेश कुमार सहित पंचायत सरपंच श्री हरेन्द्र पंडित, के साथ अन्य कई लोग परेशान हैं। दुसरे ओर बहुआरा पंचायत भवन में भी इसी तरह की समस्या सामने आ रही है। बहुआरा पंचायत भवन में उपस्थित राजस्व कर्मचारी कुन्दन कुमार का कहना था कि कभी थोड़ा सर्वर ठीक होता है तो एक दो किसानों का काम होतें होतें पुनः सर्वर की समस्या हो जातीं हैं जिसके कारण किसानों को बिना ई- केवाईसी कराएं ही लौटना पड़ता है। वहीं किसान अरूण कुमार सिंह,पप्पू राय पिंटू राय, उमेश सिंह, सहित अनेकों किसान परेशान हैं। वहीं पानापुर लंगा पंचायत में शिविर का निरीक्षण करने पहुंचे अनुमंडल से एस डी एम एवं अंचलाधिकारी अंजली कुमारी को किसानों ने इस समस्या से अवगत कराया तो अधिकारियों ने बताया की टेक्निकल टीम समस्या को ठीक करने के लिए लगे हुए हैं बहुत जल्द ही सभी तकनीकी समस्या को दूर कर दिया जाएगा। वहीं शिविर में उपस्थित सरकारी कर्मियों का कहना है कि वे किसानों की मदद करना चाहते हैं, लेकिन सर्वर काम नहीं करने के कारण वे पूरी तरह असहाय हो जाते हैं। इससे किसानों में नाराजगी बढ़ जाती है।
कई किसानों ने बताया कि वे पहले भी दो-तीन बार फार्मर रजिस्ट्री के लिए आ चुके हैं। हर बार सर्वर डाउन होने की बात कहकर उन्हें वापस भेज दिया जाता है। इससे न केवल उनका समय बर्बाद हो रहा है, बल्कि खेतों के जरूरी काम भी प्रभावित हो रहे हैं।

स्थानीय लोगों और किसानों ने जिला प्रशासन एवं भूमि एवं राजस्व विभाग एवं कृषि विभाग के वरीय अधिकारियों से मांग की है कि सर्वर की समस्या का शीघ्र समाधान किया जाए।ताकि किसानों को राहत मिल सके और वे सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर प्राप्त कर सकें।

1
0 views