logo

सिटी एसपी ने जाले थाना का किया औचक निरीक्षण, अपराध नियंत्रण को लेकर दिए सख्त निर्देश

सिटी एसपी ने जाले थाना का किया औचक निरीक्षण, अपराध नियंत्रण को लेकर दिए सख्त निर्देश
जाले (दरभंगा):
सिटी एसपी अशोक कुमार ने सोमवार देर रात सुपर पेट्रोलिंग अभियान के तहत जाले थाना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाना में ड्यूटी पर तैनात पु०अनि शिवजी सिंह उपस्थित पाए गए। सिटी एसपी ने थाना परिसर में संधारित विभिन्न पंजियों की गहन जांच की और उनके अद्यतन होने की स्थिति का जायजा लिया।

निरीक्षण के क्रम में सिटी एसपी ने हत्या, लूट, डकैती जैसे गंभीर आपराधिक मामलों एवं लंबित कांडों की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि कांडों के त्वरित निष्पादन, फरार अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी तथा वैज्ञानिक एवं फॉरेंसिक पद्धतियों से साक्ष्य संकलन सुनिश्चित किया जाए।

सिटी एसपी ने रात्रि गश्ती को और अधिक प्रभावी बनाने, नियमित वाहन चेकिंग अभियान चलाने तथा बैंक एवं एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्क रहने के निर्देश दिए। साथ ही नए आपराधिक कानूनों के तहत मामलों की जांच में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने की हिदायत दी।

उन्होंने थाना क्षेत्र में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर कड़ी नजर रखने, अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी पर पूर्णतः रोक लगाने के लिए प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया। सिटी एसपी ने कहा कि आम जनता की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

न्यूज़ भारत Gn
रिपोर्टर : अरशद दीवान

0
77 views