
राजस्थान के रेसलर गोवा में दिखाएंगे दम
राजस्थान के रेसलर गोवा में दिखाएंगे दम
गोवा में 7 से 12 जनवरी तक आयोजित होने वाली ऑल इंडिया ट्रेडिशनल रेसलिंग एवं पैनक्रेशन चैंपियनशिप में राजस्थान के खिलाड़ी अपने दमखम का प्रदर्शन करेंगे। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए राजस्थान टीम जयपुर जंक्शन से गोवा के लिए रवाना हो चुकी है।
राजस्थान टीम में शामिल सभी खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पदक जीतकर टीम में अपना स्थान सुनिश्चित किया है। ये खिलाड़ी अलग-अलग भार वर्गों में देशभर के श्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ मुकाबला करेंगे और राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे।
टीम के साथ राजस्थान फेडरेशन के अध्यक्ष हिम्मत स्वामी एवं सचिव आमिर खान भी गोवा के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर अध्यक्ष हिम्मत स्वामी ने कहा कि सभी खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता के लिए कड़ी मेहनत की है और उन्हें पूरा विश्वास है कि खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राजस्थान, अपनी टीम और कोचों का नाम रोशन करेंगे।
राजस्थान टीम में शामिल खिलाड़ी:
हर्षित जांगिड़, अभिषेक गजराज, अंकित गजराज, अनुज मीणा, शोभ सिंह, नेपाल सिंह, सुरेन्द्र सिंह, श्रेष्ठ गुप्ता, रिद्धिमन तिवारी, रचित सरीन, शिवम शर्मा, युवराज सिंह, मोहित जांगिड़, गोनित पारिक, आर्यन सिंह, अंजलि मलावत, सुनैना सिंह, जयश्री गोड, मोहम्मद शायान, युवराज रावत, सम्राट सैनी, गौतम ऋषि, जतिन, रुद्र प्रताप।
टीम के साथ कोच साहिल कर्गवाल भी राजस्थान टीम का मार्गदर्शन करेंगे।