
#जरूरतमंदों को व्यापार मंडल ने बांटे कंबल
नानपारा : दिनांक 04/01/2026 समय दोपहर 2 बजे उ• प्रा• उद्योग व्यापार मंडल नानपारा के तत्वावधान में इंडियन ब
जरूरतमंदों को व्यापार मंडल ने बांटे कंबल
नानपारा : दिनांक 04/01/2026 समय दोपहर 2 बजे उ• प्रा• उद्योग व्यापार मंडल नानपारा के तत्वावधान में इंडियन बैंक स्थित राजेश भीमराजका के आवास पर कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके साथ ही व्यापारी संगोष्ठी भी आयोजित की गई। जिसमें मुख्यरूप से उ प्र उद्योग व्यापार मंडल नानपारा के अध्यक्ष अब्दुल मुशीर सेठ व उनके संघटन से संबंधित सभी पदाधिकारियो का भी पूरा सहयोग रहा व थाना नानपारा प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह ने भी कार्यक्रम में शामिल होकर अपने हाथों से कम्बल बाँटें और व्यापार मण्डल नानपारा की सराहना की ।
तथा व्यापार मण्डल ने नगर नानपारा के बेसहारा, बुजुर्ग व असहाय लोगों को कंबल वितरित करते हुए व्यापारियों की गोष्ठी को संबोधित किया और लगभग 700 जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किया गया ।
मंडल के जिला उपाध्यक्ष व वरिष्ठ व्यापारी राजेश अग्रवाल ने कहा कि जब जब देश पर किसी प्रकार की आपदा आयी है तब तब हमारे संगठन ने गरीब, असहाय, बेसहारा लोगों को सहायता पहुंचाने में बढ़ चढ़कर अपने दायित्वों का निर्वाहन किया। उन्होंने कहा कि चाहे कोरोना काल या फिर बाढ़ जैसी स्थिति। इसके अलावा अग्निकांड जैसी घटनाओं में भी पूरा योगदान रहा है साथ मे इस कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार करने में नगर के प्रतिष्टित व्यापारी विनोद सिंघानिया का भी विशेष योगदान रहा।
इस मौके पर - राजेश भीमराजका, ओम छापड़िया, नरेश अग्रवाल, रामकिशोर अग्रवाल, सुरेश शाह, चंदन, बिल्लू सिंघानिया, उमेश शाह, गोपाल टेकरीवाल, तेज प्रकाश अग्रवाल, फखरुद्दीन खान, नसीरुद्दीन, मोहम्मद आदिल, जीशान हाशमी, आदि सैकड़ो व्यापारी समेत अन्य लोग भी मौजूद रहे। रिपोर्टर Mohd Younus Ansari UFT