logo

बारिगोडा फाटक के पास दर्दनाक सड़क हादसा, 17 वर्षीय किशोरी की मौत, बहन गंभीर

Jamshedpur:जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बारिगोडा रेलवे फाटक के पास शुक्रवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना में 17 वर्षीय किशोरी अंजलि ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी छोटी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई।
मृतका अंजलि ठाकुर राहरगोड़ा निवासी संतोष कुमार ठाकुर की पुत्री थी। वह अपनी छोटी बहन के साथ स्कूटी संख्या JH05DN3664 से बाजार की ओर जा रही थी। इसी दौरान राहरगोड़ा से साकची की ओर जा रही एक बस ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसा इतना भयावह था कि अंजलि की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल उसकी छोटी बहन को तत्काल इलाज के लिए टाटा मोटर्स अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार जारी है। चिकित्सकों के अनुसार बच्ची की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।
अंजलि अपने भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी। उसके असमय निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पेशे से सैलून संचालक अंजलि के पिता संतोष कुमार ठाकुर को जैसे ही हादसे की सूचना मिली, वे बदहवास हालत में घटनास्थल पर पहुंचे। बेटी का शव देखकर उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। परिजनों की चीख-पुकार से पूरा इलाका गमगीन हो उठा।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। गुस्साए लोगों ने रेलवे ट्रैक और मुख्य सड़क को जाम कर दिया तथा प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने मृतिका के परिवार को मुआवजा देने और दोषी बस चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। लोगों का आरोप है कि बारिगोडा फाटक के पास आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
सूचना मिलने पर स्थानीय मुखिया सुनीता नाग मौके पर पहुंचीं और आक्रोशित लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। वहीं परसुडीह थाना की पुलिस एवं प्रशासन की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गई। पुलिस जाम हटवाने के लिए लोगों से बातचीत कर रही है।
प्रशासन की ओर से आश्वासन दिया गया है कि मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी, पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता दी जाएगी तथा दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है।
यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा और भारी वाहनों की लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े करता है। स्थानीय लोगों की मांग है कि बारिगोडा रेलवे फाटक के पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की दर्दनाक घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

34
2747 views