
गोरखपुर। जनपद के दक्षिणांचल में स्थित गोला तहसील के रामपुर बघौरा में सती माता ब्रह्मस्थान पर पौष मास के पूर्णिमा के अवसर पर मंदिर के
गोरखपुर। जनपद के दक्षिणांचल में स्थित गोला तहसील के रामपुर बघौरा में सती माता ब्रह्मस्थान पर पौष मास के पूर्णिमा के अवसर पर मंदिर के व्यवस्थापक पंडित लाल जी शुक्ला द्वारा हवन पूजन एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया ।मंदिर के व्यवस्थापक पंडित लाल जी शुक्ला ने बताया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सती माता ब्रह्मस्थान रामपुर बघौरा में विधि विधान से हवन एवं पूजन करके विशाल भंडारे का आयोजन किया गया उन्होंने कहा कि जो भी भक्तगण माता के दर्शन के लिए यहां आते हैं तो उनकी मनोकामना अवश्य ही पूर्ण होती है उन्होंने यह भी बताया कि भव्य कार्यक्रम में दूर-दूर से श्रद्धालु घर आते हैं और माता का दर्शन करके प्रसाद ग्रहण करते हैं। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से गोरखपुर के वरिष्ठ पत्रकार एवं भारतीय पत्रकार महासंघ ट्रस्ट के अध्यक्ष सुनील कुमार पाण्डेय, सुधा बिंदु साप्ताहिक समाचार पत्र के संपादक पंडित रामकृष्ण शरण मणि त्रिपाठी, मान्यता प्राप्त पत्रकार दुर्गेश मिश्रा , सजक सर्वजन के संपादक सुशील कुमार सिंह, गोरखपुर के माने जाने होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ अनिल कुमार पाण्डेय, डॉक्टर अमन पाण्डेय, पत्रकार प्रमोद कुमार पाण्डेय, चौरी चौरा के नायब तहसीलदार विजय यादव जी सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे