पत्नि ने प्रेमी से करवाई पति की हत्या, मऊगंज पन्नी बायपास में फेका शव विश्वासघात की मे वारदात
राजेश सोनी रीवा
पत्नि ने प्रेमी से करवाई पति की हत्या, मऊगंज पन्नी बायपास में फेका शव विश्वासघात की वारदात। अवैध संबंधों में उजड़ा एक परिवार।खून से लिखी गई बेवफाई की कहानी, मऊगंज हत्याकांड का सनसनीखेज़ पर्दाफाश: दोस्त बना कातिल, पत्नी बनी साजिशकर्ता, हाईवे पर फेंका गया शव।
रिश्तों को शर्मसार करने वाली है जिस पत्नी को जीवनसाथी कहा जाता है जिसे अर्द्धांगिनी माना जाता है उसी पत्नी ने अपने पति की हत्या की साजिश रच डाली। मऊगंज के डगडौआ मिली थी अज्ञात बॉडी मऊगंज,वारदात को अंजाम देने के बाद प्रेमी और दोस्त को संजना सिंह नाम की महिला ने दी थी पनाह।पुलिस ने दोनों महिला आरोपी को किया गिरफ्तार,प्रेमी और दोस्त की चल रही तलाश दोस्तों के बुलावे पर पहुंचा था