logo

मुजफ्फरपुर में सभी पैक्सों में चलेगा सदस्यता-सह-जागरूकता अभियान, 31 जनवरी तक हर पैक्स में 50–100 नये सदस्य बनाने का लक्ष्य

मुजफ्फरपुर।
सरकार के सचिव, सहकारिता विभाग, बिहार, पटना के पत्रांक-12109 दिनांक 30 दिसंबर 2025 के आलोक में जिले के सभी प्राथमिक कृषि साख सहयोग समितियों (पैक्स) में 2 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक सदस्यता-सह-जागरूकता एवं योजना आच्छादन अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत प्रत्येक पैक्स में कम से कम 50 से 100 नये सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
अभियान के दौरान किसानों से सदस्यता आवेदन प्राप्त कर सदस्य संख्या बढ़ाई जाएगी। साथ ही जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक की शाखाओं द्वारा नये खाते खोले जाएंगे तथा माइक्रो एटीएम के माध्यम से पैक्स सदस्यों को बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी।
इसके अतिरिक्त किसानों को प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना, प्रधानमंत्री कुसुम योजना, बिहार राज्य फसल सहायता योजना, मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना, जन वितरण प्रणाली, प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र, प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्र, पैक्स कम्प्यूटरीकरण, बहुराज्यीय सहकारी समितियों (BBSSL, NCEL, NCOL) की सदस्यता समेत विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। जैविक खेती, औषधीय खेती एवं कॉपरेटिव फार्मिंग को लेकर कृषि पदाधिकारी द्वारा प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
वेजफेड से संबंधित प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहयोग समितियों (PVCS) में सदस्यता वृद्धि एवं आवश्यक प्रशिक्षण भी इस अभियान का हिस्सा होगा। साथ ही समितियों के गत अंकेक्षण प्रतिवेदन के आधार पर लाभ-हानि की विवेचना की जाएगी।
प्रखंड गायघाट अंतर्गत पैक्सवार कार्यक्रम इस प्रकार निर्धारित किया गया है :
2 जनवरी – बखरी पैक्स
3 जनवरी – मैठी पैक्स
4 जनवरी – लोमा पैक्स
5 जनवरी – जमालपुर कोदाई पैक्स
6 जनवरी – जारंग पूर्वी पैक्स
7 जनवरी – जारंग पश्चिमी पैक्स
8 जनवरी – कमरधु पैक्स
9 जनवरी – बाधाखाल पैक्स
10 जनवरी – रामनगर पैक्स
11 जनवरी – केवटसा पैक्स
12 जनवरी – बरूआरी पैक्स
13 जनवरी – शिवदाहा पैक्स
14 जनवरी – लदौर पैक्स
15 जनवरी – सुस्ता पैक्स
16 जनवरी – लक्ष्मननगर पैक्स
17 जनवरी – जॉता पैक्स
18 जनवरी – कोंटा पिरौछा उतरी पैक्स
19 जनवरी – कोंटा पिरौछा दक्षिणी पैक्स
20 जनवरी – बलौरनिधि पैक्स
21 जनवरी – बेरूआ पैक्स
22 जनवरी – महम्मदपुर सुरा पैक्स
23 जनवरी – बोआरीडीह पैक्स एवं 24 जनवरी दहिला पटशर्मा पैक्स
जिला सहकारिता पदाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों और पैक्स प्रबंधन को अभियान को सफल बनाने का निर्देश दिया है, ताकि अधिक से अधिक किसानों को सहकारिता से जोड़कर सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके।

21
938 views