logo

हाईवे पे फ़ुकरापंती में कपड़े उतार कार के बोनट पे बोतल रख पी रहे थे शराब - ह पुलिस ने जेल में ठोका काटा 25 हजार का चालान

चंडीगढ़ 04 जनवरी 2026 हरीश शर्मा अश्वनी शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति--- देवभूमि हिमाचल प्रदेश में मनाली हाईवे कुछ युवक बिना शर्ट के सड़क किनारे फूहड़पन करते हुए नजर आ रहे हैं. इन युवकों के आगे पीछे 2 कारें खड़ी हैं. एक युवक शराब की बोतलों के साथ गाड़ी के बोनट पर बैठकर व कुछ युवक खड़े होकर अनुशासनहीनता करते हुए नजर आ रहें हैं
एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि पर्यटकों ने ही इस हरकत की सूचना मिलते ही बीते रोज ही औट थाना टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कार चालक मोहित कुमार निवासी बहादुगढ़ हरियाणा का ड्रंक एंड ड्राइव और मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत 25 हजार का चालान काटा है. चालान करने के साथ पुलिस ने 20 हजार रुपये बेल बॉन्ड पर उसे छोड़ है. इसके अलावा पुलिस ने संबधित आरटीओ को चालक का ड्राईविंग लाइसेंस रद्द करने बारे भी लिखा है. उन्होंने हिमाचल घुमने आने वाले पर्यटकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें। और सार्वजनिक स्थलों पर कानून व्यवस्था बनाए रखें। साभार।जनहित में।।।

31
791 views