logo

जिल्हास्तरीय अटल क्रीडा व सांस्कृतिक महोत्सव में पीएम श्री जिला परिषद भारतीय विद्यालय एकोडी अव्वल.


एकोडी, दिनांक 01/1/26
जिला परिषद गोंदिया के अंतर्गत बोंडगाव देवी में दिनांक 25 से 29 दिसंबर 2025 तक आयोजित जिल्हास्तरीय अटल क्रीडा व सांस्कृतिक महोत्सव में स्थानीय पीएम श्री भारतीय विद्यालय एकोडी ने जिले में एक बार फिर अपना वर्चस्व स्थापित किया।
माध्यमिक बालिकाओं की खो-खो टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए लगातार दूसरे वर्ष प्रथम स्थान प्राप्त किया। माध्यमिक बालक खो-खो में द्वितीय, उच्च माध्यमिक समूह नृत्य में प्रथम, उच्च माध्यमिक समूह गायन में द्वितीय, उच्च माध्यमिक व्यक्तिगत गायन में गार्गी मेश्राम प्रथम, माध्यमिक बालिकाओं की 100 मीटर दौड़ में सुषमा हरिणखेडे प्रथम, माध्यमिक बालकों की 100 मीटर दौड़ में भावेश बिसेन द्वितीय, माध्यमिक बालकों की गोला फेक में नमन वडीचार द्वितीय तथा माध्यमिक बालिकाओं की लंबी कूद में धानी वरखडे द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
खो-खो खिलाड़ियों में सुषमा हरिणखेडे, धानी वरखडे, हिमानी बिसेन, जानवी चौधरी, साक्षी गौतम, मानवी सोनेवाने, साक्षी बिसेन, चांदणी मेश्राम, मानवी मेश्राम तथा प्रतीक्षा चौधरी शामिल थीं।
सall जिल्हास्तरीय विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल तथा प्रमाणपत्र प्रदान कर मान्यवरों के हाथों सम्मानित किया गया।
इस सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य एम.एच. पटले सर, पुसाम मैडम, बावनकुळे सर तथा खेल प्रशिक्षक टी.एस. गावडकर सर, खेल शिक्षक जामुवंत हरिणखेडे सर, दीपक खजरीया, साळवे सर, ईश्वर हरिणखेडे सर, प्रमोद पटले सर, कोहपरे मैडम, अश्विनी मेश्राम मैडम, संगीता बिसेन मैडम, वानखेडे मैडम, वडीचोर मैडम, पारधी मैडम, नालट सर, पालेकर मैडम, दिपाली गोन्नाडे मैडम, मोनाली मोघे मैडम, मेश्राम मैडम, वासनिक सर, फाये मैडम, प्रियंका मैडम, ललित बिसेन सर तथा रितू मैडम ने बधाई दी तथा शुभकामनाएं दीं।
शाला समिति, शालेय व्यवस्थापन समिति तथा ग्रामवासियों ने भी शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

11
1676 views