logo

फॉरेस्ट रोड पर बंद स्ट्रीट लाइटों को शुरू किया जाए

सुनेल| क्षेत्र में रोशनबाड़ी लघु सिंचाई परियोजना के डूब क्षेत्र के गांव कांदलखेड़ी की सरकार द्वारा पुन बसावट कर दी गई। परंतु घरों से निकलने वाले गंदे पानी को लेकर सिंचाई विभाग द्वारा नालियों का सुचारू रूप से निर्माण नहीं किया गया। जिसके चलते गंदा पानी आम रास्तों में एक से दो किलोमीटर दूरी तक बह रहा है, जिससे आमजन ग्रामीण का निकलना दूभर हो रहा है।
सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ जन प्रतिनिधियों को लिखित में अवगत करवाने के बावजूद भी इस समस्या पर कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई। - मुकेश नागर झालावाड़| शहर में नगर परिषद द्वारा मुख्य सड़कों पर तो घर-घर कचरा उठाया जा रहा है, लेकिन गलियों में कचरा गाड़ी नहीं जाने के कारण यहां कचरा नहीं उठ रहा है। लोगों ने मांग की कि सफाई कर्मियों को छोटी कचरा इलेक्ट्रिक गाड़ियां उपलब्ध करवाई जाए, ताकि वे गलियों में पहुंचकर वहां से कचरा उठा सके। - प्रीतम वर्मा झालावाड़| शहर में सिटी फोरलेन और औद्योगिक क्षेत्र को जोड़ने वाली फॉरेस्ट रोड की सड़क पर रोड लाइटें बंद होने के कारण अंधेरा पसरा रहता है। ऐसे में रात के समय यहां से निकलने में लोगों को काफी परेशानी होती है। य​हां पर कई बार चोरियों की वारदातें भी हो चुकी है। इस मामले को लेकर लोगों ने पुलिस को शिकायत भी की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस समस्या पर डिस्कॉम अधिकारियों को ध्यान देने की आवश्यक्ता है। लोगों ने मांग की कि जल्द ही रोड लाइटों को ठीक करवाया जाए। - रामपाल मेघवाल, झालावाड़
झालरापाटन| शहर के हरिश्चंद्र कॉलोनी में बने पार्क की हालत बेहद खराब हो चुकी है। बच्चों के लिए न तो झूले उपलब्ध हैं और न ही बैठने के लिए बनी सीटें सुरक्षित हैं, अधिकांश सीटें टूट चुकी हैं। पूरे पार्क में जंगली घास व झाड़ियां उग आई हैं, जिससे साफ-सफाई के अभाव कचरे का अंबार लगा हुआ है। इसके चलते जंगली जानवरों के आने का डर बना रहता है। इस समस्या को लेकर कॉलोनीवासियों ने कई बार नगर पालिका में शिकायत की, लेकिन पालिका प्रशासन का इस ओर ध्यान ही नहीं है। इससे कॉलोनीवासी परेशान हैं।

- नौशाद खान
झालरापाटन| ​सिटी हाइवे की सड़क पर गड्ढे, गिट्टी और पत्थर लगातार दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे हैं। यह मार्ग शहर का सबसे अधिक व्यस्त मार्ग होने के कारण यहां हर समय वाहनों की आवाजाही बनी रहती है। सड़क की बदहाल स्थिति के चलते वाहन चालकों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। - विजेंद्र गुर्जर
झालावाड़| जिले में अभी ट्रेन का संचालन घाटोली तक हो रहा है। लोगों का कहना कि बार्डर एरिया होने के कारण मध्यप्रदेश में भी रिश्तेदार रहते है और व्यापार के लिए भी लोगों का आना-जाना होता है। ऐसे में ट्रेन को बढ़ाकर खिचलीपुर तक चलाया जाए, ताकि लोगों की मप्र से सीधी कनेक्टिविटी हो सके।
- रामचंद शर्मा
झालावाड़| शहर में सीमेंट रोड पर डिवाईडर रोड बना हुआ था, लेकिन इस डिवाईडर रोड को तोड़ दिया गया। यहां पर डिवाईडर के स्थान पर पार्किंग बना दी गई है। इससे आए दिन यहां पर दुर्घटनाएं हो रही हैं। कोई अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा है। नगरपरिषद की ओर से भी यहां डिवाईडर बनाने के कोई प्रयास नहीं हो रहे हैं।
-ramchand sharma

Aima news jhalawar






















6
3 views