
श्रीजी परिवार का प्रथम वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया
सचिन पाण्डेय पत्रकार
---------------------------------------
बुलंदशहर। खुर्जा के मुरारी लाल की धर्मशाला में श्रीजी परिवार का दो दिवसीय प्रथम वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव के अवसर पर आचार्य श्री अतुल कृष्ण जी महाराज के मुखारविंद से हनुमंत लाल की कथा का श्रोताओं ने श्रवण किया। इसी के साथ ही अनेक संकीर्तन मण्डलियों द्वारा संकीर्तन के भजनों पर लोगों को थिरकने को मजबूर कर दिया। श्रीजी परिवार के सचिव बसंत कानोडिया ने बताया कि श्रीजी परिवार का यह प्रथम वार्षिकोत्सव है,जो दो दिन मनाया जाएगा। जिसमें कथा व्यास आचार्य श्री अतुल कृष्ण जी महाराज द्वारा हनुमंत लाल की कथा का वर्णन किया जा रहा है। वहीं वृंदावन से पधारे कार्ष्णि माधो बिहारी दास जी व गब्बर भैया की भजन मंडली ने भजनों की अपनी प्रस्तुतियां देकर पंडाल को भक्तिमय बना दिया। उन्होंने बताया कि श्रीजी परिवार के स्थानीय भजन गायकों ने बाबा हनुमान जी के भजनों की सुंदर सुंदर अनेक प्रस्तुतियां दी। जिससे पंडाल भक्तिमय बन गया।कार्यक्रम से पूर्व पण्डित ओम प्रकाश शास्त्री द्वारा विधि विधान से श्रीजी परिवार के सदस्यों से पूजा अर्चना कराई। वहीं पूजा अर्चना के बाद कार्यक्रम विधिवत से शुरू हुआ। इस अवसर पर गुरुद्वारा सिंह सभा एवं बागेश्वर धाम समिति खुर्जा के सदस्यों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर पियूष अग्रवाल, बसंत कानोड़िया
मोहित मित्तल, हरि ओम गुप्ता, दीपक शर्मा एडवोकेट, विकास वर्मा, अविनाश तायल,पूनम चौहान, राजकुमार चौहान, राम दिवाकर, प्रदीप पण्डित, योगेश कुमार तायल एडवोकेट,अरुण कुमार गर्ग, मनीष तायल, निमेष वर्मा, आयुष अग्रवाल, सचिन अग्रवाल,डीसी गुप्ता सहित अनेक श्रद्धालु व सदस्य मौजूद रहे।