logo

कोहरे से नहीं, खराब प्लानिंग और चेतावनी बोर्डों की कमी से हुआ हादसा

मल्ला वाला ( सोनू अटवाल)मल्ला वाला–फिरोजपुर रोड पर रोपड़ नहर के पास बीती रात करीब 9 बजे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। घना कोहरा जरूर मौजूद था, लेकिन हादसे की असली वजह लंबे समय से अधूरी पड़ी सड़क, खराब प्लानिंग और मौके पर किसी भी प्रकार की चेतावनी व्यवस्था का न होना रहा। कार सड़क से फिसलकर खेतों में जा पलटी।
कार में सवार तीन युवक अमृतसर से वापस फिरोजपुर अपने घर जा रहे थे। हादसे में तीनों को हल्की खरोंचें और मामूली चोटें आईं, जबकि किसी को भी गंभीर चोट नहीं लगी। वाहन को इस दुर्घटना में काफी नुकसान पहुंचा है।
हादसे की जानकारी देते हुए युवक रिहान ने बताया कि घने कोहरे के कारण सड़क बिल्कुल भी साफ नजर नहीं आ रही थी। उन्होंने कहा कि यह सड़क पिछले लंबे समय से निर्माणाधीन है, लेकिन फिरोजपुर रोड पर रोपड़ नहर के पास, जहां पुल का निर्माण कार्य चल रहा है, वहां न तो कोई साइन बोर्ड लगाया गया है और न ही रिफ्लेक्टर, बैरिकेड या अन्य किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था की गई है। ऐसे में रात के समय और कोहरे में यहां से गुजरना आम नागरिकों के लिए बेहद खतरनाक साबित हो रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि रोपड़ नहर से लेकर सोडे वाले क्षेत्र तक सड़क की हालत बेहद खराब है। सड़क के निशान मिट चुके हैं और कई स्थानों पर रास्ता टूटा हुआ है, लेकिन इसके बावजूद जिम्मेदार विभागों द्वारा सुरक्षा के न्यूनतम इंतजाम तक नहीं किए गए हैं। यह साफ तौर पर लिफ्ट प्लानिंग और ट्रैफिक सेफ्टी प्रबंधन की गंभीर कमी को दर्शाता है।
नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि निर्माणाधीन सड़क और पुल के आसपास तुरंत स्पष्ट साइन बोर्ड, रिफ्लेक्टर, स्ट्रीट लाइट और चेतावनी संकेत लगाए जाएं। साथ ही सड़क निर्माण कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए, ताकि भविष्य में किसी बड़े जान-माल के नुकसान से बचा जा सके।

0
46 views